Sunday, September 30, 2018

डेटा चोरी: भारतीय यूजर्स की निजी जानकारी लीक होने का डर

इस वीकेंड पर सोशल मीडिया फेसबुक के हैक होने से कम से कम 5 करोड़ यूजर्स पर असर पड़ा है। सिक्यॉरिटी एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसमें बड़ी संख्या में भारतीय फेसबुक यूजर्स की निजी सूचनाएं भी लीक हुई होंगी। कैंब्रिज एनालिटिका स्कैंडल के बाद फेसबुक के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है। हैकर्स ने 'View As' फीचर के कोड में कमी का फायदा उठाया। इस फीचर से यूजर को पता चलता है कि दूसरे यूजर्स को उसका प्रोफाइल कैसा दिखता है।

from Tech News in Hindi:Latest Tech Hindi News,PC and Gadgets Launch,Reviews News,& Mobile Phones https://ift.tt/2zGWK5V

No comments:

Post a Comment